क्वालिटी ही सम्मान है

क्वालिटी ही सम्मान है

                
                                                                                 
                            क्वालिटी हमारा मान है सम्मान है
                                                                                                


इसी से हमारे प्रोडक्ट का नाम है।
एक रिश्ता जिस पर अभिमान है,
इस पर टिका हमारा मुकाम है।
इसके बिना सभी काम बेकाम है,
इससे बनती हमारी एक पहचान है
उत्पाद की गुड़वत्ता इसका,
दूसरा पर्यायवाची नाम है।
ये न हो तो लग जाता,
प्रोडक्ट में विराम है।
क्वालिटी हो तो प्रोडक्ट
का सही दाम है।
प्रोडक्टविटी की आधारशिला ,
तुझे मेरा सलाम है।
क्वालिटी हो जिनके अंदर,
जानता उसको हर इंसान है।
पीएम,क्रिकेटर,मोबाइल लेलो,
नहीं इनसे कोई अंजान है।
तू ही आत्म गौरव हमारा,
तू ही आत्म सम्मान है।
तुझको हमारा प्रणाम है,
तुझको हमारा प्रणाम है।

लेखन
योगेश कुमार

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। 

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें

4 years ago